लता दीदी अभी भी ICU में, इसकी के चलते अभिनेता धर्मेंद्र ने किया भावुक कर देने वाला ट्वीट!
Advertisement
जैसकि सब जानते है कि कुछ दिनों से 90 वर्ष की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की खराब तबीयत के कारण ICU में भर्ती है। उनकी खराब तबीयत की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड और उनके फैंस को बड़ा ढ़का लगा है। बीते कुछ दिनों में लता दीदी की अचानक से तबीयत खराब होने कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। मगर अभी तक लता दीदी ICU में ही है। यह उनके फैंस के लिए बेहद की चिंता का विषय बना हुआ है। लता दीदी के फैंस और चाहने वाले जल्दी से ही उनकी तबीयत ठीक होने की लगातार दुआ कर रहे है। खबरों के मुताबिक एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ने लता दीदी की खराब तबीयत को लेकर बड़े ही भावुक तरीके से ट्वीट किया है।
JAAN ho zamane ki ……….youn hi muskrati raho🙏. Love you lata ji ……… pic.twitter.com/P7bPYeqVFJ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) November 18, 2019
क्या लिखा था अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्वीट में?
सूत्र बताते है कि एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर भावुक करने वाला एक मैसेज ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों के बीच साझा किया है। धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट में लता मंगेशकर की एक ब्लैक और व्हाइट फोटो को साझा किया है इस फोटो में लता मंगेशकर हंसती हुई दिखाई दे रही है। एक्टर अपने इस ट्वीट में लिखते है कि – ‘जान हो जमाने की… यूं ही मुस्कुराती रहो… लव यू लता जी।’ इस ट्वीट के माध्यम से धर्मेंद्र लता दीदी की तारीफ करते नजर आ रहे है। इस ट्वीट को लोगों द्वारा अलग-अलग प्रतिक्रिया मिल रही है।
वही दूसरी तरफ लता दीदी की सेहत की बात की जाए तो। सूत्र बता रहे है कि अमेरिका से आए डॉक्टरों ने लता दीदी के स्वास्थय की जाँच कर बताया है कि अभी भी लता दीदी कुछ दिनों तक ICU में ही रहेगी। मगर खबरें बता रही है कि अब लता दीदी की तबीयत में पहले से सुधार है जल्द लता दीदी घर लौट सकेगी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
Advertisement