हाल ही में राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ का म्यूजिक लांच हुआ, जिसमें राकेश मेहरा, गुलजार, म्यूजिक डायरेक्टर्स शकर एहसान लॉय, दिलेर मेंहदी, अनिल कपूर, जावेद अख्तर, तथा तन्वी आज़मी आदि के अलावा पहली बार मीडिया के सामने फिल्म के हीरो हर्षवर्धन और हीरोइन सैयामी खेर पेश किये गये। बेशक दोनो फिल्मी परिवार से सबंध रखते हैं। जंहा हर्षवर्धन अनिल कपूर के साहबजादे हैं वहीं सैयामी खेर पूर्व अभिनेत्री उशा किरण की पोती तथा तन्वी आजमी की भतीजी है। जब हर्ष स्टेज पर बोलने के लिये आये तो सब उस वक्त हैरान रह गये जब उसने अपने पिता का नाम न लेते हुये आमिर खान को अपना आदर्श मानते हुये कहा कि मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं क्योंकि जब मेरी पीढ़ी बढ़ी हो रही थी तब आमिर की फिल्में दिल चाहता है, लगान और रंग दे बंसती आईं। ये सभी फिल्में हमारे लिये नये मापदंड पेश करने वाली थी। आमिर का फिल्में चयन करने का तरीका, एक बार में एक फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने की आदत तथा काम के प्रति उनका कमिटमेंट मुझे हमेशा प्रभावित करता रहा है। मैं बहुत लकी हूं कि मेरी डेब्यू फिल्म में मुझे राकेश ओम प्रकाश जैसे डायरेक्टर और गुलजार जैसे लेखक गीतकार और डायरेक्टर का साथ मिला।
वहीं हर्ष भी अन्य यंग अभिनेताओं की तर्ज पर हिन्दी दिवस पर हिन्दी को नजरअंदाज करते नजर आये । क्योंकि उन्होंने अंग्रेजी में पूछे गये सवालों का जवाब तो अंग्रेजी में दिया ही लेकिन उनकी अंग्रेजी के प्रति ढिठाई उस वक्त नजर आई जब वे हिन्दी में किये जा रहे सवालों का जवाब भी अंग्रेजी में दिये जा रहे थे ।