बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपए का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने दान के लिए दोनों को धन्यवाद दिया है। फड़णवीस ने सोमवार को एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें ये कपल मंत्री को चेक देते हुए नजर आ रहे हैं।
Thank you Riteish and Genelia Deshmukh for the contribution of ₹25,00,000/- (₹25 lakh) towards #CMReliefFund for #MaharashtraFloods !
@Riteishd @geneliad pic.twitter.com/Y6iDng2epD
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) August 12, 2019
फड़णवीस ने लिखा, “महाराष्ट्र बाढ़ के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान देने के लिए धन्यवाद जेनेलिया और रितेश देशमुख।” आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित सांगली, कोल्हापुर और सतारा जिलों में बनाए गए 432 अस्थायी राहत शिविरों में 3.78 लाख लोगों को स्थानांतरित किया गया है।
रितेश के फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं जेनेलिया ने शादी के बाद फिल्मों से दूरियां बनाई और अब पूरा वक्त अपने परिवार को ही दे रही हैं। जेनेलिया और रितेश दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में ये दोनों अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क से छुट्टियां मना कर लौटे हैं।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.