उहूं…मुझे नहीं लगता है कि सलमान खान, अरबाज खान, अर्पिता खान शर्मा से मलाईका अरोड़ा रूठी हुई है। पता नहीं क्यों कुछ लोग इस लवली खान परिवार के पर्सनल जीवन में झांकते और किसी भी बात का बतंगड़ बनाते रहते हैं। पिछले दिनों बांद्रा के रेस्तंरा में पूरा खान परिवार, यानि सलमान, अरबाज़, बहन अर्पिता अपने पति के साथ डिनर गेट टू गेदर में देखे गये थे। वहां अरबाज़ की साली साहिबा अमृता अरोरा मलिक भी थी और जीजा साली में खूब अच्छी बातचीत हो रही थी। वहां तो मलाइका अरोड़ा खान भी आयी थी, ऐसी खबर लगी। तो फिर कौन कहता है अरबाज और मलाइका में अनबन है। और फिर पति पत्नी के बीच प्यार चल रहा है या अनबन, इसका लेखा जोखा लेने वाले हम कौन हैं। अब देखना, होली के दिन भी चुगली करने वाले सलमान के फार्म हाउस में झांक झांक कर यही देखने की कोशिश करते रहेंगे कि मलाइका सबके साथ होली खेल रही है या नहीं।