आप सबको पिज्ज़ा पसन्द है न? मुझे तो बड़ा पसन्द है और बॉलीवुड में भी लगभग सभी स्टार्स को पिज्ज़ा बहुत पसन्द है। मुझे जब पता चला कि हमारे बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को भी पिज्जा पसन्द है तो जानने की इच्छा हुई कि उन्हें किस तरह के पिज्जा पसन्द है। जानते हैं, बान्द्रा के उनके गलैक्सी अपार्टमेन्ट में जो पिज्जा ब्वॉय उनके घर पिज्जा पहुंचाने जाता है वह खुद एम.ए. पास है और चौदह वर्षों से उनके घर पिज्जा पहुंचा रहा है सलमान पिज्ज़ा में बहुत ज्यादा टॉपिंग्स पसन्द करते हैं, वे चिकन टिक्का पिज्ज़ा पसन्द करते हैं जिस पर डबल चिकन टॉपिंग्स हो, जब सलमान से पूछा कि उन्हें किस तरह के पिजा ज्यादा पसन्द है तो उन्होंने बताया, ‘‘मैं या तो डबल चिकन टॉपिंग पिजा या सी फूड पिजा ऑर्डर करता हूं जिसमें स्कुइड (एक तरह का समुन्द्री फिश) या ऑक्टोपस ना हो। मुझे अपने पिजा में टमाटर, प्याज की टॉपिंग्स पसन्द नहीं है बल्कि, अमेरिकन कॉर्न, कैप्सीकम ब्लैक ऑलिव्स अच्छी लगती है।’’ लीजिए बातों बातों में पिज्ज़ा की कितनी वैराइटीज़ मिल गयी।
‘सलमान वाला पिज्ज़ा’ जरा खाकर देखना
1 min
