पंजाबी मस्त मुंडा शाहिद कपूर इन दिनों पंजाबी म्यूजिक का रसिया बना हुआ है। उनके पास पंजाबी सांग्स का एक ऐसा स्पेशल एलबम है जिसमें तरह तरह के पंजाबी फोक सांग्स और टेक्नो तथा हिप हॉप बीट्स वाले ट्रेक्स भी हैं। दरअसल पंजाबी गीतों का शौक उन्हें लगा अपनी सुपरहिट फ़िल्म ‘जब वी मेट’ के उस धमाकेदार सुपर हिट सांग “मौजा ही मौजा’ से। अब आलम यह है कि जब भी शाहिद किसी पार्टी का आयोजन करते हैं तो खुद डी जे बनकर इन्ही पंजाबी गीतों की बहार लगा देते हैं पार्टी में और तो और शाहिद जहाँ भी जाते हैं, अपने साथ इन पंजाबी गीतों का कलेक्शन भी साथ ले जाते हैं और उनके करीबियों का दावा है कि शाहिद का पंजाबी म्यूजिक का टेस्ट और कलेक्शन वाकई लाजवाब है। सचमुच वे ‘उड़ता पंजाब’ के काबिल हीरो हैं।
पंजाबी मस्ती का सैलाब लिये शाहिद का पंजाबी फ्लेवर
1 min
