मुम्बई मे ‘Sheroes’ Summit 2015 का आयोजन हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा मौजूद थे। शिल्पा ने इस मौके पर मौजूद दुनिया के होममेकर्स की प्रशंसा की। बेस्टडील के चेयरपर्सन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि मेरा मानना है कि होममेकर होने के नाते यह दुनिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी का काम है। वह वास्तव में एक वीर है, महिलाएं परिवारों के लिए 24×7 समर्पित रहती है। इससे पहले भी शिल्पा की डाइट व न्यूट्रिशन बुक ’ द ग्रेट इंडियन डाइट ‘ आ चुकी है।









