एक लंबे ब्रेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म ‘जज्बा’ के साथ फिर से दर्शकों के दिलों में राज करने आ गई है यह तो सबको पता है, लेकिन कम ही लोगों को पता है कि ऐश्वर्या ने बतौर प्रोड्यूसर भी पहली बार इस फिल्म (जज्बा) के साथ फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रख दिया है। तो अब तक यह घोषित क्यों नहीं किया गया? बस, इसकी जरूरत ही महसूस नहीं हुई, कहना था इस खूबसूरत जज्बाती एक्ट्रेस का।
ऐश्वर्या के इस नये कदम का स्वागत सब कर रहे हैं
1 min
