कौन कमबख्त कहता है कि शादीशुदा एक्ट्रेस या तो जल्द रिटायर हो जाती हैं या उन्हें कोई पूछता पाछता नहीं, करीना कपूर खान ने तो इस कहावत को झुठला ही दिया। उनकी शादी को लगभग तीन साल हो गए लेकिन उनके स्टारडम का टशन तो बढ़ता ही जा रहा है। उनकी हाल की फ़िल्म “की एंड का” की बॉक्स ऑफिस सफलता ने तो इस बात पर मुहर ही लगा दी। करीना को अपनी फ़िल्म मे साइन करने के लिये फिल्ममेकर्स की होड़ सी लग गयी। लेकिन करीना भी कम होशियार कुड़ी नहीं है, उसने किसी के ऑफर को अंधाधुंध स्वीकार नहीं किया, सिवाय दो के। एक तो निर्देशक ऋभु दासगुप्ता की नयी पेशकश (जिन्होंने अमिताभ बच्चन और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को लेकर फ़िल्म बनाई थी) और दूसरी फिल्मकार रोहित शेट्टी की “गोलमाल” की चौथी सीरीज। अब सिर्फ यह सोचना बाकी है कि इन दोनों में से किस फ़िल्म को पहले स्वीकारना चाहिये। करीना जैसी किस्मत कितने शादीशुदा हीरोइन्स की होती है, देखिये शादी के बाद भी उनकी फिल्में हिट होती गई जैसे सिंघम रिटर्न्स ,गब्बर इज़ बैक, बजरंगी भाईजान, की एंड का, तो इन नयी फिल्मों के बारे में क्या कहती है बेबो रानी ? एक फ़िल्म में ऐसी भूमिका है जिसे करते हुए कोई भी एक्टर को बहुत संतोष मिलता है और दूसरा भव्य पैमाने पर बनने वाली फ़िल्म है। जिसके तीसरे इंस्टालमेंट में भी करीना थी, सबसे बड़ी बात यह कि करीना और रोहित शेट्टी की दोस्ती बड़ी पक्की भी तो है ।