इनकम टैक्स चीफ कमिशनर महेंद्र सिंह द्वारा 28 फरवरी से 5 मार्च 2019 तक जहांगीर आर्ट गैलरी में “‘इम्प्रेशन्स ऑफ एक्झॉटिक में “लद्दाख एंड स्पिती क्रॉनिकल्स” पर एक फोटो प्रदर्शन आयोजित किया गया. 5 मार्च 2019 को मुंबई में जहांगीर आर्ट गैलरी में “लद्दाख एंड स्पिती क्रॉनिकल्स’” कॉफी टेबल बुक का लॉन्च बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और डॉ. श्री. श्रीराम नेने इनके हाथो से हुआ. इसमे उनकी साल की मेहनत की परीकष्ठा है, 3000 से अधिक चित्रों मे से ३२ सर्वश्रेष्ठ चित्र चुने गये और उनका प्रदर्शन किया गया.
हिमालय भारत का ताज कहा जाता है अगर यहां कोई बच्चा भी फोटोग्राफी करता है वहां का वादियों खुबसूरती ही ऐसी है कि वो फोटोग्राफी को चार चांद लगा देती है बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया और जहाँगीर आर्ट गैलरी में ‘लद्दाख और स्पीति क्रॉनिकल्स’ पुस्तक का अनावरण किया. इस प्रदर्शन को देखते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने कहा, “मैं इस तस्वीर को देखकर बहुत खुश हूं. श्री महेंद्र सिंह के प्रदर्शन के देखनेके बाद, दर्शकों को सीधे लद्दाख और स्पिती में जाने का एहसास होगा. इस तस्वीर को देखकर, अब मैं लद्दाख और स्पीति की यात्रा करने के लिए उत्साहित हूं.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.