शिल्पा शेट्टी कुंद्रा :– जन्माष्टमी त्यौहार का हम सब बेसब्री से इंतज़ार करतें हैं । उस दिन मुम्बई के जुहू स्थित इस्कॉन में कृष्ण भगवान की पूजा आरती से लेकर महाप्रसाद का बहुत धूमधाम से आयोजन होता है। हमारा पूरा परिवार इस महा पूजा, आरती और महा प्रसाद में शामिल होने का प्रयत्न करतें ही हैं। उस महा आरती में शामिल होने का अनुभव वही उठा सकता है जो उसमे शामिल होता है। आप सब कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाइयाँ। मुझे लगता है पुरानी फिल्म ‘ब्लफ मास्टर’ का गोविंदा आला रे आला जरा मटकी संभाल बृजबाला’ अन्य फ़िल्मी गोविंदा गीतों के साथ सब से ज्यादा बजाया जाता है।
जन्माष्टमी त्यौहार का हम सब बेसब्री से इंतज़ार करतें हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
1 min
