जॉन अब्राहम के साथ फिल्म रॉकी हैंडसम में श्रुति का जलवा पब्लिक को चौंकने पर मजबूर कर देगा और ऐसा हो भी क्यों ना, श्रुति मेहनत भी तो खूब कर रही हैं। उनसे जब पूछा, ‘‘होली की क्या तैयारी चल रही है?’’ तो अपनी हरी हरी आँखों को तरेरती हुई बोली, ‘‘कुछ भी सोचने का वक्त नहीं है, मेरे पास अपना पहला प्यार यानि म्यूजिक के लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। शूटिंग के अलावा मैं कुछ और करना चाहती हूं तो वो है सिंगिंग। होली जिस दिन आयेगी, मना लूंगी। वैसे भी रंग खेलने का बहुत शौक नहीं है मुझे। शौक है गाने का।’’ तो श्रुति के दीवानों, आपको श्रुति के हाल वाली, संगीतकार एहसान नूरानी और लॉय मेन्डोन्सा के कोलेबरेशन में बनी श्रुति द्वारा गायी गयी सिंगल कैसी लगी, जिसमें श्रुति हर स्त्री की आवाज़ बनके खनकी ओर हर स्त्री की ताकत को उभारकर सपने देखने का हौंसला देते हुए बोली, ‘नेवर से डाई’ एटिट्यूड अपनाओ लेडीज़।
श्रुति हासन को होली का रंग नहीं ‘नेवर से डाई एटिट्यूड का रंग किक देता है
1 min
