इन दिनों सोनाक्षी का स्टाइल और फैशन टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। सोना के लुक और स्पेशल रंगों डिजाइनों के पहनावों ने कुछ ऐसा जादू जगाया है कि लोग मुड़ मुड़ कर उन्हें देखने और उनके इस नए टिप टॉप के बारे में बातें करने पर मजबूर हैं। लेकिन लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि सोनाक्षी फैशन डिज़ाइनिंग में डिग्री होल्डर हैं। बावजूद इसके सोनाक्षी ने पहले कभी फैशन और स्टाइल को लेकर इतना नहीं केअर किया था, बातों बातों मे वे बोली “जब मैंने बॉलीवुड मे नया नया कदम रखा था तब इन मामलों मे मेरा ज्यादा ध्यान नहीं था, लेकिन अब काफी कुछ ध्यान देने लगी हूँ क्यों कि मुझे मेरे अच्छे स्टाइलिस्ट से काफी इनपुट्स मिल रहे हैं। पहले जब मैंने वर्क आउट करके अपने को फिट किया तो मुझे प्रोत्साहन और प्रशंसा मिलने लगी, उसके बाद मैंने अपने स्टाइल और लुक्स में भी बदलाव लाने का विचार किया। इसमें मेरी मदद मेरी सहेली और स्टाइलिस्ट साक्षी मेहरा और उनकी असिस्टेंट चिनार देसाई ने की। लुक्स और स्टाइल में काफी फेरबदल करने के बाद अब अपने करियर को भी मेक ओवर दे रही हैं क्या ? पूछने पर वे बोली “हाँ। अब मैंने पहले की तरह एक साथ बहुत सारी फिल्में ना करने का प्रण कर रखा है। अब सिर्फ चुनी हुई चुनौतीपूर्ण फिल्म ही करुँगी और वो भी एक साथ नहीं, वन बाई वन। मैं ऐसी फिल्म ही करना पसंद करुँगी जो मुझे कुछ करने के लिये मजबूर करे। लीजिये, एक नयी सोनाक्षी से मिलिये।