अपनी अब तक की जिन्दगी में सनी ने ऐसी जिन्दगी देखी जिसका सामना करना कमजोर दिल वालों के लिए आसान नहीं था। सनी के अतीत को लेकर दुनिया कितनी भी कानाफूसी करे, ताना मारे या उन्हें बायकाट करे लेकिन सच बात तो यह है कि दिल की सनी एकदम साफ हैं, मासूम हैं। वो कहती हैं, ‘‘मेरे जीवन में मेरे साथ जो कुछ भी घटा वो सबको मालूम नहीं है, लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति हो जाती है जो दर्दनाक होती है, अगर ऐसा होता है तो पूरे परिवार को मिलकर उसे संभालना चाहिए लेकिन अफसोस इस बात का है कि सिर्फ मेरे पति, मेरे भाई और मेरे पति का परिवार ही मेरा साथ हमेशा देता रहा है। बाकी मेरे रिश्तेदार और अपने लोग मुझसे बात नहीं करते, मेरे बुरे दिनों में उन लोगों ने मुझे एक फोन तक नहीं किया। ईश्वर उनका भला करे। कोई बात नहीं। मैं उनके साथ हूं जो मेरे मुझे प्यार करते हैं।
सनी उनके साथ रहती हैं जो उनको बहुत प्यार करते हैं
1 min
