हर इंसान पर किसी न किसी का प्रभाव होता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि फिल्म ‘‘नील बटे सन्नाटा’’ में एक काम वाली बाई चंदा तथा 14 साल की बेटी की मां का किरदार निभाने वाली अदाकारा स्वरा भास्कर पर किसका प्रभाव है ? स्वरा भास्कर के पिता मशहूर रक्षा विशेषज्ञ हैं। जबकि उनकी मां जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सिनेमा की शिक्षक हैं। ऐसे में क्या उन पर उनकी मां का प्रभाव सबसे ज्यादा है ? इस सवाल पर स्वरा भास्कर कहती हैं- ‘‘मुझ पर मेरे माता पिता का समान रूप से प्रभाव है। जब मैंने सिनेमा से जुड़ने का निर्णय लिया था। उस वक्त मेरी मां सिनेमा नहीं, इतिहास की शिक्षक थी पर आज मैं जो कुछ हूं। वह मेरे माता पिता ने जिस तरह की परवरिश व शिक्षा दी, आदर्श व संस्कार दिए, उसी के कारण संभव हो पाया है। मैं उन लक्की व खुश किस्मत बच्चों में से हूं, जिनका बचपन बहुत ही ज्यादा खुशहाल व सुरक्षित गुजरा। मेरे साथ बचपन में ‘चाइल्ड एब्यूज’ या अपहरण जैसी कोई घटना नहीं घटी। अन्यथा वर्तमान समय के तमाम बच्चों के साथ इस तरह के हादसे हो रहे हैं। मेरे माता पिता ने मुझे आजादी से पालते हुए मुझे अच्छा इंसान बनने दिया। मेरे अंदर निडरता भरी। जो कि महिलाओं के लिए बहुत जरुरी है।’’
स्वरा भास्कर पर है उनके माता पिता का प्रभाव
1 min
