इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल-9) की तैयारी काफी जोरों-शोरों से चल रही है। टूर्नामेंट की शुरूआत 9 अप्रैल को मुम्बई के वानखेडे स्टेडियम में किया जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग के उट्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार्स रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीस व हनी सिहं धमाकेदार परफार्म करेंगे। साथ ही अमेरिकी गायक क्रिस ब्राऊन उद्घाटन समारोह में पहली बार भारत में परफार्म करेंगे। समारोह में दर्शकों को वेस्टइंडीज स्टार ड्वेन ब्रावो का हिट रैप ‘चैम्पियन डांस’ लाइव सुनने को मिलेेगा। इसके अलावा अमेरिकी बैंड मेजर लेजर, इंग्लिश रैपर फ्यूज ओ.डी.जी व जमैकी अमरीका बैंड के रिकार्डिंग आर्टिस्ट नेलाह भी मंच पर अपने गानों से धमाल मचाते नज़र आएंगे।
‘आई.पी.एल-9’ के मंच पर दिखेगा बॉलीवुड व हॉलीवुड सितारों का जलवा
1 min
