मायापुरी अंक 18.1975
महेन्द्र संधू की गर्लफ्रैंड सुनिता सुरेन्द्र ने उनसे यह कह कर रिश्ता तोड़ दिया कि पहले फिल्मों में कुछ करके बताओ, फिर मेरे पास आना। कहते हैं महेन्द्र संधु ने उनसे एक साल का समय मांगा है कि वह इस बीच जाट हीरो की तरह कामयाब न हुआ तो फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ उसे भी भूल जायेगा।
हुई न यह बात जाटों जैसी।