आमिर खान के बयान पर कुछ जाने माने लोगो ने ट्विट करके विरोध जताया है।
अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट कर आमिर को कहा, ‘श्रीमती और श्री आमिर खान, जब गलत हो रहा हो और सिस्टम को सुधारने की ज़रूरत हो तो उसे सुधारिए, बदलिए, उससे भागिए मत। यही असली नायक की पहचान है।’
Mr.&Mrs. Amir Khan. When things are going wrong and the system needs correction,repair it,mend it.Don't run away from it. That is Heroism!
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 24, 2015
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आमिर डर नहीं रहे, बल्कि डरा रहे हैं। उन्होंने कहा, देश तरक्की कर रहा है और भारतीय मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है।
@aamir_khan आप डर नही रहे। आप जनता को डरा रहे हैं। आपके इस बयान से देश का कोई फायदा नही, नुकसान ही हुआ है।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) November 24, 2015
इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘डीयर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।’
Dear @aamir_khan. Did you tell Kiran that you have lived through more worse times in this country & but you never thought of moving out.
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 23, 2015