Narendra Modi Social Media: प्रधानमंत्री अब महिलाओं को समर्पित करने जा रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके चहेते हैं और ऐसा क्यों है वो ये बात समय समय पर ज़ाहिर कर देते हैं। सोमवार की रात पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने(Narendra Modi Social Media) का ऐलान किया और मंगलवार की सुबह आते –आते इसका कारण भी बता दिया। वहीं जैसे ही पीएम के सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक को छोड़ने की ख़बर आई तो बॉलीवुड में हलचल हो गई है। बॉलीवुड सेलेब्स अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
निर्देशक अशोक पंडित ने कहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक(Ashok Pandit On PM Modi Tweets)
बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने मोदी के ट्वीट के बाद(Narendra Modi Social Media) अपने ट्विटर पर लिखा –
Modi Surgical Strike on @Twitter @Facebook & @instagram 😂😂👍🏻
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 2, 2020
“मोदी की ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सर्जिकल स्ट्राइक”
पूजा बेदी ने कसा तंज
अभिनेत्री पूजा बेदी ने पीएम मोदी के इस ट्वीट(Narendra Modi Social Media) पर तंज कसते हुए कहा कि
Oh God!!!! 🤔🙈Makes me wonder if this means that @narendramodi wants us all to get off social media as well???? Will social media be the next ban in our threatened democracy ???
How many of you would be okay if you woke up to find social media as gone as our 1000 rupee notes? https://t.co/uXU59nziR7— Pooja Bedi (@poojabeditweets) March 3, 2020
“ हे भगवान! मुझे हैरानी हो रही है। अगर इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि हम सब भी सोशल मीडिया छोड़ दें? क्या लोकतंत्र पर खतरे के बाद अब सोशल मीडिया पर अगला बैन होगा? आप में से कितने लोगों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि एक दिन एक हजार रुपये के नोट की तरह सोशल मीडिया पर भी बैन लग जाए”
वहीं जहां पूजा बेदी ने पीएम मोदी पर तंज कसा तो वहीं रणवीर शौरी ने लिखा-
“ट्विटर कई बार प्रभावित करता है। यहां रहना थकाने वाला हो सकता है। एक ब्रेक लीजिए। यह वक्त भी गुजर जाएगा”
पीएम महिलाओं को समर्पित करने जा रहे हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स(Narendra Modi Social Media)
दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार की रात ट्वीट किया था कि वो रविवार को अपने सभी सोशल मीडिया छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं। साथ ही उन्होने कहा कि वो आगे इस बहारे में बताएंगे। और तभी से कयासों का दौर शुरू हो गया। वहीं मंगलवार को पीएम मोदी ने जानकारी दी कि रविवार के दिन उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स महिलाएं ही संभालेंगी क्योंकि उस दिन महिला दिवस है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया
‘इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनके जीवन और काम ने हमें प्रेरित किया है। ये उन्हें लाखों को प्रेरित करने के लिए मोटिवेट करेगा’.
This Women's Day, I will give away my social media accounts to women whose life & work inspire us. This will help them ignite motivation in millions.
Are you such a woman or do you know such inspiring women? Share such stories using #SheInspiresUs. pic.twitter.com/CnuvmFAKEu
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2020
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा –
‘क्या आप वो महिला हैं या आप ऐसी किसी महिला को जानती हैं जिन्होंने आपको प्रेरित किया हो?’
आगे पढ़ेंः ये बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया से आज भी रहते हैं दूर(Celebs not on Social Media)