बॉलीवुड सितारों ने इमरान हाशमी, शिल्पा शेट्टी सहित अन्य सितारें टीचर्स डे पर अपने स्कूली दिनों की यादों को साझा किया। इमरान ने कहा, ‘जब मैं तीसरी व चौथी क्लास में था तो एक मैडम के लिए मेरे मन में अट्रेक्शन पैदा हो गया था।‘ तो वहीं शिल्पा शेट्टी ने कहा कि ‘उनकी मां उनके जीवन की सबसे अच्छी शिक्षिका थी’। डेजी शाह की माने तो वह पर्दे पर एक छात्रा का किरदार निभाना चाहती है, तो वहीं ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि ‘बहुत शरारती स्टूडेंट थे व क्लास में लास्ट बैंच पर बैठते थे।‘
TEACHER’S DAY SPECIAL- जानिए क्या करते थे बॉलीवुड सेलेब्स इस स्पेशल डे पर
1 min
