Bollywood Celebs not on Social Media: इंस्टाग्राम और ट्विटर से दूर रहते हैं ये सेलेब्स
आजकल सोशल मीडिया का ज़माना है। और ये सोशल मीडिया ही है जिसके ज़रिए आज बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के बीच दूरी कम हो गई है। अब आपको अपने मनचाहे सितारे से मिलने के लिए मुंबई तक दौड़ लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है बल्कि घर बैठे ही आप अपने पसंदीदा सितारे से बात कर सकते हैं, उन तक अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं। ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्रिटी आज सोशल मीडिया ऐप जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के हर सवाल व कमेंट का जवाब भी देते हैं। लेकिन आज के टाइम में भी कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जो सोशल मीडिया से जितना हो सके दूर रहते हैं।।(Celebs not on Social Media) इनके नाम जानकर आप भी वाकई हैरान रह जाएंगे।
1. सैफ अली खान
Source – DNA India
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सैफ अली खान का। जो आज तक ना तो इंस्टाग्राम पर हैं और ना ही ट्विटर पर इनका कोई अकाउंट।(Celebs not on Social Media)है। यानि पूरी तरह से अपनी पर्सनल लाइफ को सिक्योर रखने के लिए सैफ ने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना रखी है। हालांकि उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनका इंतज़ार आज भी कर रहे हैं लेकिन सैफ को शायद ये पसंद ही नहीं।
2. करीना कपूर
Source – The Statesman
पति सैफ अली खान की ही तरह करीना कपूर का भी सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर कोई वेरीफाई ऐप नहीं है जिससे ये पता चले कि करीना कपूर भी इंस्टा पर हैं या नहीं। हालांकि इनके नाम पर कई प्रोफाइल बनी हैं लेकिन भी तक करीना कपूर ने अकाउंट वैरीफाई नहीं कराया है। हालांकि बिना सोशल मीडिया ऐप पर मौजूदगी के भी सैफ, करीना और उनके बेटे तैमूर ख़बरों में खूब छाए रहते हैं।
3. रणबीर कपूर
Source – BizAsia
रणबीर कपूर इस लिस्ट में दूसरा नाम यकीनन हो सकते हैं। रणबीर कपूर उस जेनरेशन का हिस्सा हैं जो सोशल मीडिया के बगैर सांस भी नहीं लेती। बावजूद इसके रणबीर कपूर ना तो इंस्टा पर हैं और ना ही ट्विटर व फेसबुक पर।।(Celebs not on Social Media) खैर….जो दिल में रहता हो उसे सोशल मीडिया ऐप की भला क्या ज़रूरत। रणबीर कपूर अपनी चॉकलेटी इमेज के साथ लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं।
4. रानी मुखर्जी
Source – Youtube
आज की फिल्म इंडस्ट्री में जहां श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट, कीर्ति सेनन जैसी एक्ट्रेस हैं जो पल पल की अपडेट सोशल मीडिया ऐप के ज़रिए अपने फैंस को देती हैं। तो वहीं रानी मुखर्जी हैं जो सोशली मीडिया से कोसों दूर हैं। उनका ना तो इंस्टा पर कोई अकाउंट हैं और ना ही ट्विटर पर।
5. रेखा
Source – Latestly
अपने ज़माने की मशहूर और दमदार अदाकारा रेखा यूं तो हर इवेंट पर पूरी भागीदारी के साथ नज़र आती हैं। हर मौके पर कैमरापर्सन को जमकर पोज़ देते हुए फोटो खिंचवाती हैं। बॉलीवुड के आज के सिने स्टार्स के साथ घुल मिलकर रहती हैं लेकिन रेखा ना तो इंस्टा पर एक्टिव हैं और ना ही ट्विटर पर। सदाबहार ये अभिनेत्री सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती है।
6. जया बच्चन
Source – Amar Ujala
बच्चन परिवार का हर सदस्य सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है। चाहे वो अमिताभ बच्चन हो, अभिषेक बच्चन या फिर ऐश्वर्या राय बच्चन। लेकिन जया बच्चन आज भी इन सबसे दूर ही रहती हैं। जया बच्चन अकसर कैमरा पर्सन के व्यवहार पर नाराज़गी भी जता चुकी हैं। और अपनी निजी जिंदगी को अपने तक ही रखना पसंद करती हैं।
और पढ़ेंः जानें क्या है #Dollypartonchallenge… क्यों छाया है बॉलीवुड सेलेब्स पर इसका जादू?