मायापुरी अंक 14.1974
विजय आनंद ने अपनी फिल्म ’जान हाजिर है’ के संगीत का भार नये कंधों पर डाल दिया है। पिछले दिनों फिल्म के गीत की रिकॉर्डिंग हुई तो वहां सभी नये चेहरे दिख रहे थे। फिल्म के गीत अमित खन्ना लिख रहे है। संगीत जय कुमार का है। गीत गा रहे थे मनोहर इस नई टीम को बढ़ावा देने के लिए नवकेतन एंटरप्राइज की निश्चय ही सराहना की जानी चाहिये।