मायापुरी अंक 13.1974
20 नम्बर को इरोस सिनेमा पर विशाल इंटरनेशलन की फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का प्रीमियर हुआ। प्रीमियर में अमिताभ बच्चन को छोड़ कर फिल्म के तमाम सितारे आए हुए थे। मनोज कुमार ने बताया कि अमिताभ इस समय बंगलौर में शोले फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है इसलिए वह न आ सका।