पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला किया। भारत की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। कई प्रोडक्शन हाउस वायु सेना के इस एक्शन पर फिल्म बनाना चाहते हैं।
इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमएमपीए) में भागदौड़ शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, 5 प्रोडक्शन हाउस टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आईएमएमपीए के पास गए थे। एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग टाइटल रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं। इसमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं।
Thank You India… आपके JOSH को सलाम! @AdityaDharFilms @yamigautam @SirPareshRawal @RonnieScrewvala @RSVPMovies 🇮🇳🤗🙏 pic.twitter.com/VmEQYXn29u
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 8, 2019
खबर है कि कई प्रोडक्शन हाउस ऐसे हैं, जो पहले ही टाइटल ले चुके हैं। एक ट्रेड मैगजीन के अनुसार, वार रूम, हिंदुस्तान हमारा है, पुलवामा टेरर अटैक, द अटैक्स ऑफ पुलवामा, विद लव फ्रॉम इंडिया और एटीएस- वन मैन शो जैसे टाइटल्स का पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बता दें कि , इससे पहले उरी में हुए आतंकी घटना पर फिल्म बन चुकी है। ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था।
It’s not just a line… it’s an emotion. Thank You everyone for giving it so much love. #HowsTheJosh ❤️ pic.twitter.com/CG72egtLx4
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 2, 2019
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसमें विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना जैसे एक्टर्स भी थे। अब खबर है कि विक्की कौशल, राकेश शर्मा की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा सकते हैं। इस फिल्म के लिए पहले आमिर खान और बाद में शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों किसी वजह से प्रोजेक्ट से बाहर हो गए।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.