रिया चक्रवर्ती को कल नकरकोटिक्स कंट्रोल बयूरो ने गिरफ़्तार कर लिया है।तीन दिन की लगातार पूछताछ के बाद रिया को गिरफ़्तार किया गया है।रिया की गिरफ़्तारी की ख़बर आते ही सोशल मीडिया पर रिया को लेकर ट्वीट्स आने शुरू हो गए है।मशहूर राइटर चेतन भगत और बोल्लुवुड एक्ट्रेस बिदिता बेग ने ट्वीट किये हैँ और कहा कि अब शायद कुछ अहम और असल मुद्दों की तरफ फोकस किया जा सके।
Rhea arrested…now please can we concentrate on real issues that our country is facing? 😇🙏 #JaiHind
— Bidita Bag 🇮🇳 (@biditabag) September 8, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिदिता बेग (ने ट्वीट किया है, ‘रिया गिरफ्तार हो गई है…प्लीज अब तो उन असल मुद्दों की तरफ ध्यान दें जिनका सामना हमारा देश कर रहा है.’ इस तरह बिदिता बेग का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
Celebrations tonight on some channels will be like we solved Corona, Economy and China in one go.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) September 8, 2020
मशहूर राइटर चेतन भगत ने ट्वीट किया है, ‘क्या भारत अब सांस ले सकता है?’ यही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट किया है, ‘आज शाम कुछ चैनलों पर जश्न होगा बिल्कुल ऐसे जैसे हमने कोरोना, अर्थव्यवस्था और चीन जैसे मसलों को एक ही बार में सुलझा लिया है.’ इस तरह सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।