बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने हाल ही में बच्चों के बारे में एक बात कही है। उन्होंने कहा है कि उनके बच्चे आर्यन और सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद फिल्मों में काम शुरू करें। शाहरूख खान ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘‘शिक्षा में मैं बड़ा यकीन करता हूं, ऐसे में वे (हमारे बच्चे) पहले पढ़ाई पूरी कर लें। मेरा बेटा ग्रेजुएशन कर ले, उसने 12 वीं की पढ़ाई खत्म की है और वह चार साल कॉलेज में रहेगा। मेरी बेटी स्कूल में है, वह दो साल स्कूल में और चार साल कॉलेज में रहेगी। ग्रेजुएशन न्यूनतम योग्यता है।‘ साथ ही शाहरुख खान ने इस बारे में यह भी कहा कि अगर फिल्मों के लिए आपका जबर्दस्त जुनून है तो आप यह करिए, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि आप अच्छे दिखते हैं या शाहरूख खान के बच्चे हैं या क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं ऐसे में वे भी ऐसे हो सकते हैं।
अपने बच्चोँ के लिए ये ख्वाहिश है सुपरस्टार शाहरुख खान की
1 min
