रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर विश्व पर्यावरण दिवस को सार्थक बनाने के लिए मुंबई के बांद्रा में भमला फाउंडेशन और लीडिंग किड्स चैनल पोगो ने अपने साथ अन्य लोगो को शामिल करके कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बॉलीवुड, पॉलिटिक्स और समाजिक कामो से जुडु हुई हस्तियां को एक पौधा भेंट करके इस मुहीम से जुड़ने की अपील की गई. जहाँ बच्चों को प्रेरित करने के लिए पोगो चैनल ने अपने कार्टून केरेक्टर्स को इस मुहीम के लिए उपयोग किया जहाँ छोटा भीम से भीम और चुटकी, टॉम एंड जेरी, माइटी राजू ने सभी बच्चों का खूब मनोबल बढाया. वहीँ बॉलीवुड के स्टार्स भी बच्चों में बच्चे बन गए उन्होंने ने अपने कार्टून केरेक्टेर्स के साथ सेल्फी क्लिक की इस कार्यक्रम में सभी हस्तियों ने अपना समर्थन दिया जिसमे नेहा धूपिया, ज़ायेद खान, करिश्मा कपूर, हरमीत सिंह, रूबल नागी, प्रिया दत्त, सुनीता राव, शबीना खान, आसिफ भामला एंड दरक सेगार शामिल हुए।












