बाॅलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर उस शख्स के दिलों में हलचल मची हुई है जो हमारे प्रिय संजय दत्त से प्यार करते हैं। जब से यह खबर फैली है कि संजय इस वर्ष के अंत तक अपना जेल टर्म पूरा करके लौटने वाले हैं तब से उनके चाहने वाले और बाॅलीवुड के फिल्म मेकर्स उनके स्वागत की खूब सारी तैयारियाँ करने में जुट गये हैं। कुछ समय पहले उड़ती उड़ती यह खबर आयी थी कि संजय को अगस्त में ही रिहा किया जाता लेकिन क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी के लिए अपने फर्ला को बढ़ा के लिया था इसलिए उन्हें 2016 के शुरूआती महीनों में ही रिहा किया जायेगा लेकिन इन फोकी फोकी खबरों को गलत साबित करते हुए जो ताजी और सही खबर संजय की पत्नी द्वारा आई है वो यह है कि अगर सारी फाॅर्मेलिटीज़ ठीक ठाक रही तो संजय दत्त दिसंबर 2015 तक घर में होगा। यानि क्रिसमस का त्योहार संजय अपनी बीवी बच्चों और दोस्तों के साथ घर पर मनायेगा। कई फिल्म मेकर्स जैसे उमेश शुक्ला (आॅल इज़ वेल के निर्देशक) तथा दो और फिल्म मेकर तो संजय को साइन करने के लिए तैयार बैठे हैं। आईये, मेहरबां।
बाॅलीवुड में कोई वापस आने वाला है – वह है अपने संजु बाबा
1 min
