अपने रिलीज़ से पहले ही रंगून सुर्ख़ियों में है कभी फिल्म के प्रमोशन को लेकर तो कभी शाहिद और कंगना के झगडे को लेकर पर अब इससे जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल ये खबर इस फिल्म की हेरोइन को लेकर आ रही है जी नहीं हम कंगना की नही बल्कि इस फिल्म की जूलिया की बात कर रहे है। जूलिया पर कॉपी राईट का आरोप लगा है जी हाँ और ये आरोप और किसी ने नहीं बल्कि फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वाडिया मूवीटोन ने लगाया है। जेबीएच वाडिया के ग्रैंडसन और कंपनी के एमडी रॉय वाडिया का कहना है की जूलिया का करैक्टर ऑस्ट्रेलिया की एक्ट्रेस मेरी इवांस पर आधारित जिसे फीयरलेस नाडिया कहा जाता था।
वो किरदार जूलिया के लिए चुराया है रंगून में कंगना के जूलिया किरदार को नाडिया की तरह पेश किया गया है जो कॉपी राइट कानून का उल्लंघन है। उनका कहना है कि नाडिया के साथ ‘ब्लडी हेल’ शब्द जुड़ा हुआ है और रंगून में इसी नाम से कंगना पर एक गाना फिल्माया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल रंगून के निर्माण के दौरान विशाल ने रॉय को भरोसा दिलाया था कि उनकी फिल्म सिर्फ दूसरे विश्व युध्द के दौरान की एक लव स्टोरी है लेकिन रॉय ने जब प्रोमो में देखा तब उन्हें लगा कि कंगना का किरदार जूलिया फियरलेस नाडिया पर आधारित है। आपको बता दे की रंगून 24 फरवरी को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।