Advertisment

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

बॉक्स ऑफ़िस: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं.ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'आई वांट टू टॉक' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया हैं.

I Want To Talk box office collection day
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

I Want To Talk box office collection day 1: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. वहीं फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'आई वांट टू टॉक' को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिली हैं. यही नहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म 'आई वांट टू टॉक' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं.

फिल्म ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

I Want To Talk Box Office Collection Day 1: Abhishek Bachchan's Movie  Brings Disappointing Numbers On Opening Day

आपको बता दें आई वांट टू टॉक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1: शूजित सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म  'आई वांट टू टॉक' ने भारत में ठीक- ठाक कलेक्शन किया.Sacnilk.com के अनुसार, शुक्रवार, 22 नवंबर को फिल्म  'आई वांट टू टॉक' ने 1 करोड़ से भी कम का कलेक्शन किया. राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित, स्लाइस-ऑफ-लाइफ ड्रामा 22 नवंबर को दुनिया भर में स्क्रीन पर आई.

ये हैं आई वांट टू टॉक की कहानी

I Want To Talk movie review: Abhishek Bachchan sells resilience in this  self-help guide - The Hindu

आई वांट टू टॉक, अर्जुन (अभिषेक बच्चन) की कहानी है, जो एक सफल आईआईटी और एमबीए स्नातक है, जो अमेरिका में अपने सपनों को जी रहा है, जब उसकी ज़िंदगी अचानक एक ऐसा मोड़ लेती है जो सब कुछ बदल देता है. उसे लेरिंजियल कैंसर का पता चलता है और डॉक्टर भविष्यवाणी करते हैं कि उसके पास जीने के लिए 100 दिन से भी कम समय बचा है. अर्जुन अपनी नौकरी खो देता है, सर्जरी का दर्द और मौत का साया झेलता है, लेकिन हार मानने से इनकार कर देता है. यह एक ऐसे शख्स की कहानी है जो मौत को धोखा देने और जीने के अपने दृढ़ संकल्प में अपने जीवन के हर पल को जीतने की कोशिश करता है. 20 से अधिक सर्जरी, व्यक्तिगत ज़िम्मेदारियाँ और अंत तक ज़िंदगी जीने की उसकी इच्छा ही फ़िल्म की आत्मा है. यह जानने के लिए कि वह अपने जीवन में और किन कठिन परिस्थितियों का सामना करता है और उनसे लड़ता है, आपको पूरी फ़िल्म देखनी होगी.

अर्जुन के किरदार में नजर आए अभिषेक बच्चन

फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी के साथ जटिल रिश्ते को निभाते हुए जीवन बदलने वाली सर्जरी के कगार पर है. आई वांट टू टॉक में जॉनी लीवर, अहिल्या बामरू, बनिता संधू और पियरले माने जैसे कलाकार भी हैं.

फिल्म के लिए वजन बढ़ाने पर बोले अभिषेक

आई वांट टू टॉक ट्विटर रिव्यू | I Want To Talk Twitter Review | I Want To  Talk Twitter Review In Hindi | I Want To Talk Movie Twitter Review | I

हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने अर्जुन की भूमिका के लिए वजन बढ़ाने के बारे में खुलकर बात की. एक्टर ने शेयर किया कि, "मैं आपसे वादा करता हूं कि आप जो देख रहे हैं (पोस्टर में) उससे मैं यह कह सकता हूं कि अब मैं इस आकार में नहीं हूं. मैं ऐसा ही हूं और इसमें कोई प्रोस्थेटिक नहीं है. अब कभी भी किसी फिल्म के लिए वजन मत बढ़ाइए. मेरा विश्वास कीजिए, मेरी उम्र में, कुछ समय बाद वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है."

Read More

भारत में स्वतंत्र सिनेमा के समर्थन को लेकर बोले Manoj Bajpayee

Imtiaz Ali ने Alia Bhatt को लेकर कही ये बात

Manoj Bajpayee की फिल्म Despatch का टीजर आउट

Shah Rukh Khan पर हल पल नजर रखता था आरोपी फैजान खान

#Abhishek Bachchan #I WANT TO TALK
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe