टीवी की आनंदी यानी की अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद नई नई खबरें सामने आ रही है। हाल ही में इस केस में नया मो़ड़ सामने आया है। प्रत्यूषा के दोस्तों ने यह दावा किया कि उनके प्रेमी राहुल राज सिंह ने उन्हें धोखा दिया था और वह सार्वजनिक स्थानों एवं पार्टियों में उन पर हाथ भी उठाया करता था। दरअसल 24 साल की प्रत्यूषा एक अप्रैल को उपनगर गोरेगांव में स्थित अपने घर पर मृत पाई गई थी, संदेह है कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या की। प्रत्यूषा की दोस्त काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने दावा किया कि राहुल ने प्रत्यूषा को धोखा दिया था और वह लोग एक ‘बेमेल रिश्ते’ में थे। काम्या की माने तो प्रत्यूषा ने तीन-चार दिन पहले फोन कर के कहा था कि राहुल उसे धोखा दे रहा है। साथ ही काम्या ने यह भी कहा कि ‘ जब उसने मुझे फोन किया तब मैं दिल्ली में थी। मैंने उससे कहा था कि अगर वह चाहे तो हम चार अप्रैल को मिल सकते हैं और वह मेरे घर पर भी रह सकती है।’ प्रोड्यूसर विकास गुप्ता ने इस मामले में कहा कि ‘प्रत्यूषा रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी। वह एक बेमेल रिश्ते में थी। वह इसलिए रिश्ता खत्म नहीं करना चाहती थी क्योंकि उसे डर था कि लोग क्या कहेंगे।’ विकास ने दावा किया कि राहुल की पूर्व प्रेमिका सलोनी शर्मा भी उसकी गैरहाजरी में प्रत्यूषा के साथ बदसलूकी करती थी।
प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के मामले में एक नया मोड़
1 min
