फिल्म ‘मसान’ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल करने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस ऋचा चड्डा इन दिनों पूजा भट्ट की अगली फिल्म ‘कैबरे’ को लेकर चर्चाओं में है। इस फिल्म का टीजर तो आप पहले ही देख चुके हैं वहीं अब इस फिल्म का गाना ‘पानी पानी’ रिलीज हुआ है जिसमें वो बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म एक कैबरे डांसर के जिंदगी पर आधारित है, इस भूमिका को फिल्म में ऋचा चड्डा अदा कर रही हैं। गाने में ऋचा का अंदाज देखने लायक है कि किस तरह वो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं गाने में ऋचा ने जो डांस किया है उस पर से नजरें हटाना मश्किल है। आप भी देखिए फिल्म कैबरे का ये सॉन्ग..
वहीं महेश भट्ट ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा आइए और पानी पानी गीत से तूफान का मजा लीजिए।
Cabaret : Come walk into the firestorm with Paani Paani ! pic.twitter.com/QEtsjERb0w
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 30, 2016
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 20 लाख लोग देख चुके हैं। फिल्म में ऋचा के अलावा गुलशन देवैया और क्रिकेटर एस श्रीसंत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।