स्टार प्लस के सभी शोज़ अब रविवार को भी दिखाए जाएंगे। इसलिए टीवी के सेलेब्स अब पूरी तरह से कमर कसे हुए शूटिंग की तैयारी में है। टीवी शो ‘सिलसिला प्यार का’ की स्टारकास्ट भी इस वजह से काफी व्यस्त है। शो के सेट पर बिजली की विफलता के कारण कुछ समय के लिए शूटिंग रूक गई थी। शो की स्टारकास्ट शिल्पा शिरोडकर , छवि पांडे , अभय वकील व सहबान अजीम ने ऐसे समय का फायदा उठाया व ढ़ेर सारी मस्ती भी की।
टीवी शो ‘सिलसिला प्यार का’ की स्टारकास्ट ने बिताये फुरसत के पल
1 min
