मुंबई के जुहू स्थित सन एन सैण्ड होटल में डिज्नी की चाइल्ड मूवी ‘द जंगल बुक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में निर्देशक राजकुमार हिरानी, विधू विनोद चोपड़ा, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, अभिनेत्री अमायरा दस्तूर, मिनी माथुर एक्टर अरशद वारसी, मरिया गौरेटी सहित कई सेलेब्स इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।






