सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज , बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्टर को किया याद
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट संजना संघी हैं। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक्टर को लेकर फैंस इमोशनल हैं लेकिन साथ ही फिल्म के लिए एक्साइटेड भी हैं। आम लोग ही नहीं, तमाम बॉलीवुड सिलेब्स ने भी सुशांत की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की है।
Here’s presenting to you, our labour of love. The #DilBecharaTrailer is out NOW!https://t.co/ghKY2bBXVw
He was the one who healed her, and took away her pain by celebrating each and every little moment that mattered.
— Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) July 6, 2020
Here’s presenting to you, our labour of love. The #DilBecharaTrailer is out NOW!https://t.co/ghKY2bBXVw
He was the one who healed her, and took away her pain by celebrating each and every little moment that mattered.
— Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96) July 6, 2020
फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसका अंदाज ऐसे लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसको एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। #DilBecharaTrailer सुबह से ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।
https://t.co/IK1wOjShDo pic.twitter.com/xGVkkbgk4J
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 6, 2020
❤️❤️❤️ https://t.co/xQR85038XQ
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) July 6, 2020
#DilBecharaTrailer is out now, enjoy the love tale. https://t.co/aJXQC83his#SushantSinghRajput @foxstarhindi @sonymusicindia @DisneyplusHSVIP @MukeshChhabraCC
— A.R.Rahman (@arrahman) July 6, 2020
फिल्म के डायलॉग्स जैसे ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, ‘एक था राजा एक थी रानी, दोनों मर गए खत्म कहानी’ और दूसरा डायलॉग ‘जन्म कब लेना और कब मरना है हम डिसाइड नहीं कर सकते लेकिन कैसे जीना है, ये हम डिसाइड करते हैं’ लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।
https://t.co/NmvyFuX69g #DilBechara 💔❤️
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 6, 2020
The trailer is out guys …https://t.co/MU2HSXxsMq @CastingChhabra @itsSSR @sanjanasanghi96 ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️#DilBecharaTrailer
— Mrunal Thakur (@mrunal0801) July 6, 2020
कैसे जीना है ये हम decide करते है। why didnt u decide to live then?? 🙁this trailer breaks my heart. #DilBecharaTrailer https://t.co/est4efSsJv
— meera chopra (@MeerraChopra) July 6, 2020
बता दें, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में संजना संघी के अलावा सैफ अली खान और स्वास्तिका मुखर्जी भी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म इंग्लिश नॉवल और फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म 24 जुलाई से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। और इसे नॉन सब्सक्राइबर्स के लिए भी फ्री रखा गया है यानि सभी इसे मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं।
यहाँ देखें फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें– खत्म हुआ फैंस का इंतजार, सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज