सोनी टीवी के शो पॉपुलर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, में काम कर चुकी एक्ट्रेस चाहत खन्ना मां बन चुकी है। मुंबई के सांता क्रुज इलाके के एक अस्पताल में अभिनेत्री चाहत खन्ना ने एक शुक्रवार को एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल एकाउंट पर बेटी के साथ अपने हाथ की फोटो अपलोड कर बयां की।
बता दें कि चाहत खन्ना ने बिजनेसमैन फरहान मिर्जा से 2013 में शादी की थी चाहत खन्ना, आखिरी बार सीरियल ‘कुबूल है’ में नजर आई थीं। आपको बता दें कि इससे पहले श्वेता साल्वे, रोशनी चोपड़ा और हृतु दुदानी हाल ही में मां बनीं हैं।
A photo posted by Chahatt Khanna Mirza (@chahattkhannamirza) on