पाकिस्तान के प्रेस रिपोर्टर चाँद नवाब ने फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान से अपना हिस्सा माँगा है, हालांकि उन्होंने सलमान को धन्यवाद भी दिया । उन्होंने यह भी कहा कि उनके रोल को फिल्म में एक कैरेक्टर बनाये जाने लायक समझा, इसके लिए सलमान को धन्यवाद। मगर अब चांद नवाब ने फिल्म में उनके कैरेक्टर को इंस्पायर करने के लिए अपना हिस्सा मांगा है। 2008 में वायरल हुए उस विडियो ने चांद नवाब को फेमस कर दिया था । चांद नवाब ने कहा, ‘ यह केवल पैसे के लिए भूख नहीं है, यह बस एक विनम्र अनुरोध है।’ सलमान खान की और से अभी तक इस पर कोई बयान नही आया है.
पाकिस्तान के प्रेस रिपोर्टर चाँद नवाब ने फिल्म बजरंगी भाईजान में सलमान से अपना हिस्सा माँगा
1 min
