‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शो के स्टारकास्ट एक बार फिर लोगों को हंसाने-गुदगुदाने की तैयारी में है। कपिल शर्मा ने फेसबुक पर इसी से जुड़ी फोटो शेयर की है जिसमें सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर नज़र आ रहे हैं। यह स्पेशल फोटो नए शो के प्रोमो शूट के दौरान ली गई है। प्रोमो शूट के दौरान कपिल एंड टीम हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ के स्टाइल में हैलीकॉप्टर से एंट्री करते दिखाई दिए। स्टार्स ने वहां मौजूद फैन्स के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई। साथ ही क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोंस ने भी इनके फोटोज पोस्ट किए हैं।
https://twitter.com/preeti_simoes/status/701770684163162114