फिल्म ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल-2’ में आखिरी पास्ता का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे ‘हाउसफुल-3’ में भी सबको हंसाते हुए नज़र आएंगे। दरअसल बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे फिल्म ‘हाउसफुल-3’ में डबल रोल में नज़र आएंगे। फिल्म ‘हाउसफुल-3’ में चंकी ‘आखिरी पास्ता’ और ‘आखिरी आस्था’ की भूमिका निभाएंगे।
हालाकि चंकी ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया कि ‘वह आस्था चैनल का मालिक है और एक ज्योतिषी बनना चाहता है।’ इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं।