सोनी एन्टरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित
इंडियन टेलीवीजन के इतिहास में सोनी चैनल पर पिछले अट्ठारह वर्षों से लगातार जारी धारावाहिक ‘सीआई डी’ ने एक ऐसा मुकाम हासिल किया है,जंहा तक शायद ही कोई दूसरा शो पहुंच पाये । हाल ही में सोनी टीवी ने इस षो की उन्नीसवी सालगिरह धूमधाम से मनाई ।
गोेरेगांव स्थित होटल विस्टेन में सोनी टीवी के अधिकारीगण तथा सीआईडी टीम एक साथ एक मंच पर जमा हुये और पिछले अट्ठारह वर्षो के संस्मरण शेयर किये ।
सोनी चैनल के सीईओ एन पी सिंह ने कहा कि मैं जब सोनी में नहीं था तब भी सीआईडी देखा करता था । शायद इसीलिये मैने सोनी चैनल ज्वाईन किया । देखते देखते अट्ठारह साल बीत गये, इस शो को देखते हुये हमारे बच्चे बड़े हो गये ।इस सीरियल की लोकप्रियता देखकर तो लगता हैं कि हमारे बच्चों के बच्चे भी सीआईडी देख रहे होगें । ये सब इसलिये पाॅसीबल हुआ क्योंकि सीआईडी टीम के किरदारों आदित्य श्रीवास्तव, दया शेट्टी, दिनेश,शिवाजी साटम, नरेन्द्र गुप्ता आदि का हार्डवर्क था और इस टीम के कैप्टन बीपी सिंह और प्रदीप उप्पूर की कमांड। इन लोगों की वजह से इस शो ने अट्टारह साल की लंबी जर्नी तय की है और अब वो 19वे साल में प्रवेश करने जा रहा है। इसके अलावा सीआईडी डेढ़ घंटे के एक एपिसोड जो वनशॉट एक्ट था के लिये लिम्काबुक आॅफ रिकाॅर्ड तथा गिनीजबुक आॅफ रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुका है । आगे ईश्वर की अनुकंपा हुई तो हम आगे ढाई घंट को वन शॉट एक्ट एपिसोड बनाने की तैयारी कर रहे हैं । आगे दर्शकों के लिये इस शो में काफी चीजें फ्रेश और नई दिखाई देगीं । इस अवसर पर मैं इस शो से जुड़ी अपनी टीम की भी तारीफ करना चाहूंगा जिनकी वजह से इस शो नेे एक लंबी यात्रा तय की है ।










