बॉलीवुड के चर्चित फिल्म एडिटर दिलीप देव की मौजूदगी में न्यू टाउन हॉल, गोल्फ ग्राउंड, धनबाद(झारखंड) में 5 मार्च 2021 को आयोजित एक दिवसीय कोल कैपिटल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ओलिंपियाड 2021 सम्पन्न हुआ। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित ‘हिजुफ़ा’, ‘मैं देवी हूँ’, ‘मारीच’, ‘सोच’, ‘कब तक’,’आखिर कब तक’, ‘फुकवाला’, ‘टू पेसेंट’ और ‘शिकार’ कुल 9 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी इन सभी फिल्मों के निर्माता व निर्देशकों को समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। स्पेशल श्रेणी में जय माई फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल और विनस म्यूजिक इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में निर्मित लघु फिल्म-‘सहर होगी’ को रखा गया। एड्स जागरूकता अभियान के तहत लघु फिल्म-‘सहर होगी’ को अरविंद राम जी फिल्म एंड टीवी इंटरनेशनल द्वारा पूर्व में सिल्वर स्क्रीन चैनल के माध्यम से प्रदर्शित किया जा चुका है।
कोल कैपिटल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ओलिंपियाड 2021 सम्पन्न
1 min
