बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान दुनिया की दिग्गज ड्रिंक्स कंपनी कोका कोला का अब विज्ञापन नही करेंगे। कंपनी ने 4 साल पुराने करार को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया है। सलमान खान कंपनी के सॉफ्ट ड्रिंक ‘थम्स अप’ के ब्रांड एम्बेसेडर थे। कंपनी अब उनकी जगह यूथ के बीच पॉपुलर हो चुके एक्टर रणवीर सिंह से करार के लिए बातचीत कर रही है।
गौरतलब है कि सलमान चार साल से कंपनी के इस ब्रांड का प्रचार कर रहे थे. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार सलमान और कंपनी के बीच विज्ञापन के लिए हुआ करार पिछले महीने खत्म हो गया और कंपनी अब इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती है।
सूत्र ने कहा कि कंपनी हमेशा से मार्केट में खुद को यंग ब्रांड के तौर पर पेश करती रही है। ऐसे में 50 वर्षीय अभिनेता के साथ अपने इस करार को खत्म करने का फैसला कंपनी की इस नीति का ही हिस्सा हो सकता है। बताया जाता है कि कोका कोला के इस ब्रांड के प्रचार के लिए सलमान खान प्रति वर्ष 5 करोड़ रुपये की फीस वसूल रहे थेे।