कलर्स चैनल अपना नया शो ‘नागिन’ लांच करने को पूरी तरह से तैयार है। यह शो 1 नवम्बर से प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही यह शो “एसओएल “प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित ‘नागिन’ में अर्जुन बिजलानी, मौनी रॉय, अदा खान और सुधा चंद्रन मुख्य किरदार मे दिखेंगे व इसकी शूटिंग राजस्थान में की गई है। कहानी एक ‘नागिन’ की है जो एक महिला(‘नागिन’) के चारों ओर घूमती है। ‘नागिन’ कभी इंसानी रूप मे तो कभी अपने रूप मे मनुष्य से बदला लेती नज़र आएंगी। यह शो 1 नवंबर से हर शनिवार व रविवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।







