आए दिन किसी ना किसी फिल्म को लेकर विवाद होता ही रहता है ऐसा ही कुछ नवाजुद्दीन सिद्दीकी औरप एमी जैक्शन स्टारर फिल्म ‘फ्रीकी अली’ के साथ भी हुआ जी हां फ्रीकी अली रिलीज के एक दिन पहले ही विवादों में घिर गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेरठ के कुछ संगठनों ने फिल्म के उस सीन को लेकर आपत्ति जताई है जिसमें नवाज मुंह में गोल्फ की बॉल दबाए हुए हैं और उस बॉल पर लिखा है अली।
कुछ लोगों का आरोप है कि इस तरह बॉल पर अली लिखकर हजरत अली का अपमान किया गया है. ये लोग फिल्म को लेकर आगे कार्यवाही करने पर विचार कर रहे हैं। मेरठ के कुछ लोगों ने डीएम से मिलने की भी योजना बनाई है. यही नहीं ये लोग सेंसर के पास जाने की भी बात कर रहे हैं।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सलमान खान के भाई सोहेल खान किया। फिल्म में नवाज और एमी के अलावा अरबाज खान और जस अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे फिल्म कल यानी 9 सितंबर को रिलीज होनी वाली है।