कंपनी से निकाले जाने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेच रही थी सब्जी, सोनू सूद ने भेजा जॉब लेटर
पूरे देश में जब से लॉकडाउन लगा है तब से अब तक बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों- लाखों लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने लॉकडाउन की मार झेल रहे हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। अब वह अन्य तरीके से भी आर्थिक रूप से कमजोर और परेशान लोगों की मदद कर रहे हैं। वहीं अब सोनू सूद ने कोरोना काल में नौकरी खो चुकी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है।
सोनू सूद ने लगवाई महिला इंजीनियर की जॉब
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की की मदद की। इस लड़की की नौकरी कोविड-19 के करण चली गई थी। जिसके बाद उसे मजबूरी में सब्जी बेचना शुरू करना पड़ा। जब ये बात सोनू सूद को पता चली तो उन्होंने तुरंत उसकी मदद की।
Dear @SonuSood sir, She's Sharada, techie who recently got fired from @VirtusaCorp Hyd amid Covid crisis. Without giving up, She's selling vegetables to support her family & surviving. Please see if you could support her in anyways. Hope you'll revert sir https://t.co/fNWvljL3DA
— Ritchie Shelson (@ritchieshelson) July 26, 2020
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो में सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ‘डियर सोनू सूद, ये शारदा है, जिसे कोविड-19 के दौरान आए क्राइसिस के चलते @VirtusaCorp ने नौकरी से निकाल दिया था। इसके बाद भी उस लड़की ने हार नहीं मानी और अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए इसने सब्जी बेचना शुरू कर दिया। प्लीज देखें, अगर आप इनकी किसी भी तरह से मदद कर सकते हैं तो। उम्मीद है आप जवाब देंगे।’
My official met her.
Interview done.
Job letter already sent.
Jai hind 🇮🇳🙏 @PravasiRojgar https://t.co/tqbAwXAcYt
— sonu sood (@SonuSood) July 27, 2020
आपको जानकर हैरानी होगी कि सोनू ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया महिला इंजीनियर को जॉब दिलवाने के बाद दी। सोनू ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘मेरे अधिकारी उससे मिले। इंटरव्यू हो चुका है। जॉब लेटर भी भेजा जा चुका है। जय हिंद।’
Andhra Pradesh: Actor Sonu Sood provides a tractor to the two girls who were seen in a viral video ploughing a farm in Chittoor with a yoke on their shoulders. https://t.co/6zdlVfud3c pic.twitter.com/GNd0tdkKIw
— ANI (@ANI) July 26, 2020
बता दें कि हाल ही में सोनू सूद ने आंध्रप्रदेश के एक गरीब किसान को ट्रैक्टर दिया है। उन्होंने चित्तूर के गरीब किसान नागेश्वर राव को ब्रैंड न्यू ट्रैक्टर भिजवाया है। ये किसान मजबूरी के चलते अपनी बेटियों से खेत जुतवा रहा था।
ये भी पढ़ें- करिश्मा तन्ना बनीं खतरों के खिलाड़ी-10 की विनर