बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में अपना बर्थडे कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर उन्होंने कार्निवाल सिनेमा के साथ मिलकर मुंबई में 350 कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। विवेक ओबेरॉय के साथ इस मौके पर ‘ए फ्लाइंग जट्ट’ की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी नज़र आई। पिछले 10 सालों से विवेक ओबेरॉय कैंसर पीड़ित बच्चों को सपोर्ट करने वाली संस्था से जुड़े हैं।








