सोनाक्षी सिन्हा :– कृष्णाष्टमी के इस पावन त्योहार पर आप सब कृष्ण भक्तों को मेरी लाख लाख बधाइयाँ। यह दिन, कृष्ण पूजा, आरती, रात्री जागरण के साथ साथ खूब मस्ती और खेल कूद करने का भी दिन है, जैसे बाल गोपाल अपने ग्वालबालों, सखाओं और गोपिकाओं के साथ खेला करते थे। मेरे फेवरेट गोकुलाष्टमी फ़िल्मी गीतों में है, ‘शोर मच गया शोर कि देखो आया माखनचोर” जो फिल्म ,’बदला’ का है और मेरे पापा शत्रुघ्न सिन्हा उसमे नायक हैं। और मैंने जो जन्माष्ठमी के मटकी फोड़ का डान्स प्रभु देवा जी के साथ किया ‘गो गो गो गोविंदा – – -‘ वो भी मेरा फेवरेट है , भरपूर मस्ती वाला डान्स है वो । और हाँ सिर्फ फ़िल्मी परदे पर ही नहीं, मैंने हकीकत में भी खुद मटकी फोड़ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मटकी फोड़ी है।
सिर्फ फ़िल्मी परदे पर ही नहीं, मैंने हकीकत में भी खुद मटकी फोड़ी – सोनाक्षी सिन्हा
1 min
