बॉलीवुड की बार्बी डॉल मानी जानी वाली कैटरीना कैफ डांस की दीवानी है। कैटरीना कैफ के लिए डांस एक जुनून है। ‘अग्निपथ’ के ‘चिकनी चमेली’ और ‘धूम 3’ के ‘कमली’ गाने में अपने शानदार डांसिग स्किल्स दिखाने वाली कैटरीना ने इस बारे में कहा कि डांस मेरे लिए जुनून है। डांस करने में मैं काफी आनंदित महसूस करती हूं। कैटरीना ने इस बात की पुष्टि आने वाली फिल्म ‘फितूर’ के नये गाने ‘पश्मीना’ के रिलीज के मौके पर कही। इस मौके पर कैटरीना के साथ फिल्म के उनके सह कलकार आदित्य रॉय कपूर भी मौजूद थे। कैटरीना कैफ व आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में है। यह फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होगी।
बॉलीवुड की बार्बी डॉल है डांस की दीवानी
1 min
