कमाल है भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी! फिल्म का नाम है ‘दंड नायक’ और उसकी महफिल में गीत बजता है- ‘नथुनिया जब से पहिननी ना…।’ फिल्म के निर्माता हैं आदित्य श्रीवास्तव-रितु श्रीवास्तव (भाई-बहन) और संगीतकार हैं धनन्जय मिश्र। गीत लिखा है -प्यारे लाल ने। फिल्म दंडनायक की मुख्य भूमिका में हैं- यश मिश्रा, आनंद देव मिश्रा, शुभि शर्मा, पूनम दुबे, संजय पांडेय, साहिल शेख, संजय वर्मा, आयुष जैन और विनय श्रीवास्तव। फिल्म में ‘नथुनिया’ गीत सीमा सिंह और ग्लोरी के आइटम के रूप में दर्शकों तक पहुंचेगा। फिलहाल ‘दंडनायक’ की नई कांसेप्ट को लेकर गायिका इंदु सोनाली निर्देशक रामपाल सिंह और लेखक सरताजमणि से सवाल पर सवाल पूछ रही थी…!
‘दंडनायक’ सुनेगा नथुनियां…गीत!
1 min
