बीते रोज मुंबई ताज लैंड्स होटल में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने ‘दंगल’ के सफल होने पर एक पार्टी का आयोजित की। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां आमिर के बुलावे पर पार्टी की रौनक बढ़ाने पहुंची। यहां आमिर अपनी पत्नी किरण राव और बेटी इरा खान के साथ नजर आए पार्टी में दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, भी नजर आई। इसके अलावा दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी, रेखा, सिद्धार्थ रॉय कपूर विद्या बालन, सनी लियोन, भूषण कुमार दिव्या खोसला कुमार, सोनाली बेन्द्रे, प्रीति जिंटा, आलिया भट्ट, कॉमेडियन कपिल शर्मा, शाहिद कपूर मीरा राजपूत, कुणाल खेमू, सोहा अली खान, दीया मिर्जा, जूही चावला, सुभाष घई, राधिका आप्टे, आशा भोंसले, करण जौहर, अनिल कपूर, साक्षी तंवर, बोमन ईरानी, शबाना आजमी, रणदीप हुड्डा, इमरान खान, यामी गौतम, रणधीर कपूर, जीतेन्द्र, तुषार कपूर, अदिति राव हैदरी, आदित्य रॉय कपूर, रोनित रॉय, प्रकाश झा, रॉनी स्क्रूवाला, विधू विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, आर.माधवन, बॉबी देओल, आमिर खान के भाई फैसल खान, सहित कई जानीमानी हस्तियां नजर आई।
















































